मुख्यमंत्री द्वारा एक क्लिक के माध्यम से प्रदेश में 20 लाख किसानों को 400 करोड रुपये की हितलाभ राशि का वितरण किया गया, उज्जैन के 49 हजार से अधिक किसानों को मिली 9 करोड़ रुपये से अधिक की राशि




 

उज्जैन 30 जनवरी। शनिवार को सागर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में एक क्लिक के माध्यम से 400 करोड़ रुपये की हितलाभ राशि का वितरण किया गया। इस दौरान उज्जैन के 49 हजार 267 किसानों के खातों में 9 करोड़ 85 लाख 34 हजार रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कालिदास संस्कृत अकादमी के पं.सूर्यनारायण संकुल सभागृह में देखा गया। इस दौरान कलेक्टर श्री आशीष सिंह, उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा, अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री प्रीति चौहान, श्री विवेक जोशी, श्री अशोक जाट, सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन श्रीमती हेमलता शर्मा, अन्य अधिकारीगण और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

कार्यक्रम में राजस्व विभाग द्वारा वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन डायवर्शन प्रक्रिया के बारे में बताया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि कोरोनाकाल के बावजूद शासन द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत किसानों के खातों में अब तक 85 हजार करोड़ रुपये की राशि डाली गई है। सरकार निरन्तर किसानों के विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के उत्पादक संगठन बनाये जा रहे हैं, ताकि वे अपनी उपज सीधे बेच सकें। अब से आय प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र तथा खसरे-खतौनी की नकल के लिये जनता को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। ये सभी अब फोन पर प्राप्त किये जा सकेंगे। बस आपको 181 पर कॉल कर अपना आधार नम्बर उपलब्ध कराना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन द्वारा स्वामित्व योजना प्रारम्भ की गई है। अब गांव में जिन लोगों के मकान बने हैं, उनका सर्वे कराकर लोगों को स्वामित्व दिया जायेगा। इसके बाद उस पर लोग लोन भी ले सकेंगे। स्व-सहायता समूह के खाते में हर माह 150 करोड़ रुपये डाले जायेंगे, ताकि उनका सशक्तिकरण हो सके। स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों की ब्राण्डिंग और मार्केटिंग की जायेगी।

कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश पण्ड्या ने किया। कार्यक्रम के समापन पर पांच किसानों को मंच पर प्रतीकात्मक रूप से हितलाभ राशि के चेक वितरित किये गये। इसमें जीवनखेड़ी निवासी यश पिता गोपाल यादव, हरनियाखेड़ी निवासी गोवर्धनलाल परमार, भ‍ितरी निवासी राधा पंवार, धतरावदा निवासी पप्पू याकूब और भैरवगढ़ निवासी भेरूलाल केवट को चेक वितरित किये गये। उज्जैन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में लगभग एक हजार लोगों द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post