सुपरमार्ट पर ₹10000 का स्पॉट फाइन
उज्जैन 19 जून। कोरोना स्क्वाड द्वारा निरंतर उज्जैन शहर का निरीक्षण कर दांये बाए नियमानुसार दुकान नहीं खोलने तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं करने के कारण स्पोर् फाइन किया जा रहा है। इस सिलसिले में आज सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री पुनम शेखावत की टीम द्वारा नानाखेड़ा स्थित महामृत्युंजय द्वार के निकट सुपरमार्ट पर ₹10000 का जुर्माना किया गया एवम दुकान सील की गई । इसी तरह श्री मिष्ठान भंडार पर ₹500 का फाइन लगाया गया है। श्री मिष्ठान पूर्व में 17 जून को भी 2000 का जुर्माना किया गया था।
उज्जैन 19 जून। कोरोना स्क्वाड द्वारा निरंतर उज्जैन शहर का निरीक्षण कर दांये बाए नियमानुसार दुकान नहीं खोलने तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं करने के कारण स्पोर् फाइन किया जा रहा है। इस सिलसिले में आज सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री पुनम शेखावत की टीम द्वारा नानाखेड़ा स्थित महामृत्युंजय द्वार के निकट सुपरमार्ट पर ₹10000 का जुर्माना किया गया एवम दुकान सील की गई । इसी तरह श्री मिष्ठान भंडार पर ₹500 का फाइन लगाया गया है। श्री मिष्ठान पूर्व में 17 जून को भी 2000 का जुर्माना किया गया था।
Tags
Hindi News