डी मार्ट पर 10 हजार रुपये का स्पॉट फाइन

डी मार्ट पर 10 हजार रुपये का स्पॉट फाइन


उज्जैन 13 जून। उज्जैन शहर के इंदौर रोड पर स्थित  डी मार्ट द्वारा बिना अनुमति के माल  को खोलने के कारण कोरोना स्क्वाड द्वारा उक्त संस्था के विरुद्ध 10 हजार रुपये का स्पॉट फाइन  किया गया है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा  जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मॉल मल्टीप्लेक्स  को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी तारतम्य आज डी मार्ट खुला होने की सूचना पर  कोरोना  स्क्वाड  द्वारा स्पॉट पर जाकर संबंधित संस्था के विरुद्ध फाइन लगाया गया है। यह जानकारी एडीएम श्रीमती विदिशा मुखर्जी द्वारा दी गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post