meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> उम्‍मेदपुरा वार्ड नम्‍बर-10 कन्‍टेनमेंट से हुआ मुक्‍त

उम्‍मेदपुरा वार्ड नम्‍बर-10 कन्‍टेनमेंट से हुआ मुक्‍त

उम्‍मेदपुरा वार्ड नम्‍बर-10 कन्‍टेनमेंट से हुआ मुक्‍त
=नीमच 30 जून 2020,जावद तहसील के ग्राम उम्‍मेदपुरा के वार्ड नम्‍बर-10 के रहवासियों के चेहरे पर उस समय खुशी देखने को मिली, जब उनका वार्ड नम्‍बर 10- कंटेनमेंट से मुक्‍त कर दिया गया । मंगलवार को एसडीएम श्री पी.एल. देवडा, खादय सुरक्षा अधिकारी श्री राजू सौलंकी, जनपद सीईओं श्री अर्पित गुप्ता व अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।
       स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओ ने कंटेनमेंट का फीता काटकर व बेरीकेटिग्‍स हटाकर वार्ड नम्‍बर 10 उम्‍मेदपुरा को कन्‍टेनमेंट से मुक्‍त किया। कन्‍टेनमेंट अवधि में सेंवाए देने वाले राजस्‍व, स्‍वास्‍थ्‍य, नगरपालिका, पुलिस व अन्‍य विभागों के कर्मचारियों एवं स्‍वयं सेवकों का सम्‍मान भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post