प्रेरक कहानी" शहर की सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर कर रही कोरोना वॉरियर्स का सहयोग, निजी सामाजिक संस्था द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ कीसुरक्षा हेतु पीपीई किट्स का वितरण

प्रेरक कहानी" शहर की सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर कर रही कोरोना वॉरियर्स का सहयोग, निजी सामाजिक संस्था द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ कीसुरक्षा हेतु पीपीई किट्स का वितरण


उज्जैन 12 जून। एक निजी सामाजिक संस्था फरिश्ते ग्रुप द्वारा गत दिवस पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिये शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पीपीई किट्स का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि यह संस्था युवाओं द्वारा बनाई गई है, जिसने कोरोना संकट में कार्य कर रहे शहर के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को उच्च गुणवत्ता वाली पीपीई किट्स उपलब्ध कराई है। इस हेतु आयुर्वेद चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया गया। संस्था का नेतृत्व करते हुए श्री आकाश मिश्रा, श्री अमन तिवारी एवं श्री उज्ज्वल जोशी ने प्रथम चरण में मुम्बई, पुणे, दिल्ली, उज्जैन और फरबणी जैसे बड़े शहरों में अपने वॉलेंटियर्स का नेटवर्क गठित कर राशन सामग्री और भोजन का वितरण किया। संस्था द्वारा शहरों के जरूरतमन्द लोगों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों के लिये भी आहार का उचित प्रबंध किया गया है।

 गत दिवस धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में कार्यरत पैरामेडिकल की टीम को 36 पीपीई किट्स, अधीक्षक डॉ.ओपी शर्मा, आरएमओ डॉ.हेमन्त मालवीय और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.राजेश जोशी की उपस्थिति में उपलब्ध करवाई गई। उक्त सामाजिक संस्था द्वारा अभी तक 15 हजार से ज्यादा लोगों के जीवन में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा कर सकारात्मक का संचार किया गया। फरिश्ते ग्रुप द्वारा शहर के नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे भी किसी न किसी तरह से इस संकट के दौरान बढ़-चढ़कर स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना वॉरियर्स के लिये योगदान करें, ताकि उज्जैन शहर कोरोना महामारी से जल्द मुक्त होकर विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post