पीटीएस से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बजाई तालियां
उज्जैन 06 जून। शनिवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी गई और अपने-अपने घरों के लिये विदा किया गया। साथ ही आगामी 7 दिनों तक होम क्वारेंटाईन रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया। चिकित्सकों द्वारा अपने घर जा रहे लोगों से कहा कि अपने से जुड़े लोगों को यह सन्देश दें कि कोरोना से घबराने की बजाय उसके लक्षण होने पर तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लें। अपर कलेक्टर अत्येंद्रसिंह गुर्जर ने अपने घर जा रहे लोगों से पूछा कि उन्हें पीटीएस में इलाज के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई है। इस पर सभी लोगों ने एकमत से कहा कि यहां इलाज के दौरान उन्हें चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का पूरा-पूरा सहयोग मिला है। अपने घर जा रहे लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में तालियां बजाई।
उज्जैन 06 जून। शनिवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी गई और अपने-अपने घरों के लिये विदा किया गया। साथ ही आगामी 7 दिनों तक होम क्वारेंटाईन रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया। चिकित्सकों द्वारा अपने घर जा रहे लोगों से कहा कि अपने से जुड़े लोगों को यह सन्देश दें कि कोरोना से घबराने की बजाय उसके लक्षण होने पर तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लें। अपर कलेक्टर अत्येंद्रसिंह गुर्जर ने अपने घर जा रहे लोगों से पूछा कि उन्हें पीटीएस में इलाज के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई है। इस पर सभी लोगों ने एकमत से कहा कि यहां इलाज के दौरान उन्हें चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का पूरा-पूरा सहयोग मिला है। अपने घर जा रहे लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में तालियां बजाई।
Tags
Hindi News