meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> कोविड-19 में लोक निर्माण विभाग द्वारा परिक्षेत्र उज्जैन में 241 अनुबंधित कार्य आरंभ

कोविड-19 में लोक निर्माण विभाग द्वारा परिक्षेत्र उज्जैन में 241 अनुबंधित कार्य आरंभ

कोविड-19 में लोक निर्माण विभाग द्वारा परिक्षेत्र उज्जैन में 241 अनुबंधित कार्य आरंभ

उज्जैन 29 जून। लॉकडाउन खुलने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिये सतत रूप से प्रयत्नशील हैं। इसके लिये उन्होंने खासतौर पर मजदूरों को निरंतर मजदूरी उपलब्ध होना सुनिश्चित किया है। लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत कोविड-19 के संदर्भ में बड़े पैमाने पर कार्य आरंभ किये हैं। लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत परिक्षेत्र उज्जैन में कई मजदूरों को मजदूरी उपलब्ध कराने के लिये 241 अनुबंधित कार्य चालू हैं। इसी तरह प्रदेश में कुल मिलाकर 38 हजार 701 करोड 51 लाख रुपये के 4247 कार्य आरंभ किये गये हैं। इन कार्यों में 20 हजार 745 श्रमिक कार्यरत हैं।

लोक निर्माण विभाग के कार्यों की सतत मॉनीटरिंग विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई तथा मप्र सड़क विकास निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा कर प्रदेश में अधिक से अधिक संख्या में मजदूरों को कार्य पर लगाये जाने पर बल दिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post