हलहारिणी अमावस्या एवं सूर्यग्रहण के अवसर पर 20 एवं 21 जून को स्नान एवं घाटों पर प्रवेश प्रतिबंधित
उज्जैन 19 जून। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मध्यप्रदेश पब्लिक हैल्थ एक्ट- 1949 की धारा-70 के अधिन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हलहारिणी अमावस्या एवं सूर्यग्रहण 21 जून के अवसर पर 20 एवं 21 जून को उज्जैन नगर स्थित क्षिप्रा नदी के विभिन्न घाटों- त्रिवेणी, बावन कुंड, केडी पैलेस में स्नान एवं आम जनता का एकत्रित होना पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही शनि मंदिर में भी प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
उज्जैन 19 जून। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मध्यप्रदेश पब्लिक हैल्थ एक्ट- 1949 की धारा-70 के अधिन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हलहारिणी अमावस्या एवं सूर्यग्रहण 21 जून के अवसर पर 20 एवं 21 जून को उज्जैन नगर स्थित क्षिप्रा नदी के विभिन्न घाटों- त्रिवेणी, बावन कुंड, केडी पैलेस में स्नान एवं आम जनता का एकत्रित होना पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही शनि मंदिर में भी प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
Tags
Hindi News