पात्रता पर्चीधारी 20 हजार से अधिक परिवारों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण, खाद्यान्न वितरण का कार्य जारी

पात्रता पर्चीधारी 20 हजार से अधिक परिवारों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण, खाद्यान्न वितरण का कार्य जारी

उज्जैन 19 जून। राज्य शासन द्वारा ऐसे परिवार जिनकी पात्रता पर्ची स्वीकृत है किन्तु पात्रता पर्ची जनरेट नहीं हुई है, ऐसे जिले में कुल 24 हजार 626 परिवारों में से 20 हजार 447 परिवारों को एक माह का खाद्यान्न नि:शुल्क वितरण किया गया है। शेष परिवारों को खाद्यान्न वितरण का कार्य जारी है। खाद्यान्न प्रति सदस्य को चार किलो गेहूं और एक किलो चावल नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान से संलग्न एएव्हाय तथा प्राथमिकता परिवारों को उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से सदस्य संख्या के आधार पर अप्रैल माह में नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया है। इस योजना में प्रति सदस्य को पांच किलोग्राम के मान से वितरण किया गया है। जिले में अप्रैल माह के आवंटन 62038 क्विंटल के विरूद्ध 59168.19 क्विंटल और मई माह के आवंटन 62038 क्विंटल के विरूद्ध 46234.64 क्विंटल दो माह का चावल नि:शुल्क वितरित किया गया। इसी तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत अप्रैल माह में चना दाल का वितरण एक किलोग्राम प्रति परिवार के मान से किया गया। जिले में आवंटित 2665 क्विंटल के विरूद्ध 1944.30 क्विंटल पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क वितरण किया गया। माह मई एवं जून माह हेतु प्राप्त दाल का वितरण इसी माह जून में वितरण किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post