अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस 21 को कोविड-19 के मद्देनजर ऑनलाईन करेंगे जिले के योगाभ्‍यासी

अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस 21 को कोविड-19 के मद्देनजर ऑनलाईन करेंगे जिले के योगाभ्‍यासी
जिला प्रशासन शीघ्र लॉच करेगा एप


जिला प्रशासन का नवाचार
          कलेक्‍टर श्री एस.विश्‍वनाथन ने कहा है कि प्रतिवर्ष विश्‍व योग दिवस 21 जून 2020 को आयोजित होता है। कोविड-19 के मद्देनजर इस बार सामुहिक योग कार्यक्रम के स्‍थान पर योगाभ्‍यासी अपने-अपने घरों में परिवार के साथ योग करेंगे और जुडेंगे एप के माध्‍यम से। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र एप जारी किया जाएगा। जिसमें रजिस्‍ट्रेशन कर कर योगाभ्‍यासी ऑन लाईन अपने फोटो अपलोड कर सकेंगे।
 उन्‍होंने 21 जून 2020 को इस ऑन लाईन योग कार्यक्रम में जिले के अधिक से अधिेक लोगों से अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ अपने ही घर में योगाभ्‍यास कर जुडने तथा अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करने आव्‍हान किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post