गुरुवार से इंदौर शहर की 33 शराब दुकाने और खुलेगी


गुरुवार से इंदौर शहर की 33 शराब दुकाने और खुलेगी

गुरुवार से इंदौर शहर की 33 शराब दुकाने और खुलेगी

सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने दी जानकारी

कोरोना संक्रमण के सबसे बड़े हाटस्पाट शहर इंदौर की लगभग सभी शराब दुकानें खुलेगी

राजनारायण सोनी से बताया कलेक्टर मनीष सिंह के अनुमोदन पर खोली जा रही शराब दुकाने

शराब दुकानों के लिए साप्ताहिक टेंडर जारी करेगी आबकारी विभाग

अब ठेकेदार एक सप्ताह के लिए खरीद सकते है शराब दुकाने

इंदौर जिला आबकारी विभाग ने की तैयारी

आबकारी विभाग होमगार्ड के 150 जवानों की ले रहा सेवाएं

गुरुवार से ये शराब दुकाने खुलेगी

स्कीम नं. 54, लसुडिया गोदाम, भमोरी चौराहा, रोशनसिंह भंडारी, निरंजनपुर, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा (एमआर-10),  एमआर-10, पलासिया, बड़ी ग्वालटोली,  बंगाली चौराहा,  आनंद बाजार, पलासिया. कंचनबाग,  जीपीओ चौराहा,  बंगाली चौराहा,  मूसाखेड़ी, अभिलाषा नगर, नवलखा, पिपल्यापाला, द्वारकापुरी, नई सब्जी मंडी, रेती की मण्डी चौराहा, माणिकबाग, राजेन्द्र नगर, बिजलपुर, अंजनी नगर, सिरपुर तालाब, पंचशील नगर, मार्डन चौराहा, स्कीम नं. 51, लक्ष्मीबाई नगर मण्डी, ट्रांसपोर्ट नगर, लसूडिया गोदाम।

Post a Comment

Previous Post Next Post