अरविंदो हॉस्पिटल से 45 कोरोना मरीजों का सफल उपचार कर किया गया डिस्चार्ज

अरविंदो हॉस्पिटल से 45 कोरोना मरीजों का सफल उपचार कर किया गया डिस्चार्ज



इंदौर 3 जून, 2020
इंदौर में कोरोना की जंग को जीतने के लिये कदम दर कदम आगे बढ़ रहा है। इंदौर में कोरोना मरीजों के सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज करने का सिलसिला लगातार जारी है। दिन प्रति दिन मरीजों को स्वस्थ कर उनके घर सकुशल भेजा जा रहा  है।
इस सिलसिले में आज इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल से 45 कोरोना मरीज को सफल उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया गया। अस्पताल प्रबंधन, वहां के चिकित्सकों आदि स्टाफ ने स्वस्थ हुये मरीजों को भावभीनी विदाई दी। स्वस्थ हुये मरीजों में एक नया उत्साह था। वह जीने की नई उमंग के साथ अपने घरों की और रवाना हुये। डिस्चार्ज हुये मरीजों में लगभग सभी मरीज इंदौर के थे।  एक मरीज  उज्जैन तथा एक मरीज झालावाड़ का था। इंदौर के मरीजों में प्रमुख रूप से गोमा की फैल मालवा मिल, पंचम की फैल, लाला का बगीचा, नेहरू नगर, मुसाखेड़ी, सुखलियां आदि क्षेत्रों के मरीज थे। डिस्चार्ज हुये मरीजों ने उन्हें उपलब्ध कराई गई चिकित्सकीय सेवाओं और अन्य सुविधाओं की सराहना की और इसके लिये उन्होंने शासन, प्रशासन तथा अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post