meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> पेट्रोल पंप कर्मचारी से हुई लूट के मामले में पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, 45 हजार रुपए व बाइक बरामद

पेट्रोल पंप कर्मचारी से हुई लूट के मामले में पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, 45 हजार रुपए व बाइक बरामद

पेट्रोल पंप कर्मचारी से हुई लूट के मामले में पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, 45 हजार रुपए व बाइक बरामद


पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी व थाना भैरवगढ़  पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने यहां लूट की घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 7 मई 2020 की है थाना भैरवगढ़ क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी भगवती प्रसाद नाथ पेट्रोल पंप से 1 सप्ताह का रुपया लेकर बैंक जमा कराने जा रहा था। इसी बीच रास्ते में दो बदमाशों ने आंखों में मिर्ची झोंक कर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए । पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एक टीम बनाई और जांच शुरू की । मुखबिर की सूचना व मोबाइल टावर लोकेशन से पुलिस लूट के दो आरोपी तक पहुंची। पुलिस ने सोनू पारदी व जगराम सिंह नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । दोनों आरोपी बेटमा और भोपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं । इनके पास से लूट के ₹45000 नगदी व लूट में प्रयोग की गई बाइक जप्त की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post