meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> 77लोगों एवं संस्थाओं पर 10 हजार 200का स्पॉट फाईन

77लोगों एवं संस्थाओं पर 10 हजार 200का स्पॉट फाईन

77लोगों एवं संस्थाओं पर 10 हजार 200का स्पॉट फाईन

उज्जैन 27 जून कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में ढील देते हुए कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी  श्री आशीष सिंह ने उज्जैन शहर में दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, किन्तु दुकानों के बाहर सामन रखने पर प्रतिबंध लगाया गया है ।       इसीतरह  मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।  उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर स्पॉट फाईन  करने के लिए कोरोना  स्क्वाड

गठित  की गई है। कोरोना स्क्वाड द्वारा उज्जैन शहर में आज कुल 77 लोगों एवं संस्थाओं पर 10 हजार 200 रूपये का स्पॉट फाईन किया गया है। इनमें  70 व्यक्तियों पर मास्क नहीं पहनने पर 7300  रूपये का तथा 6 दुकानों  एवम एक  फुटकर विक्रेता पर  2900 रूपये का फाईन सोशल डिस्टेंसिंग नहीं  रखने  पर किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post