meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> उज्जैन संभाग में शहरी असंगठित कामगार पोर्टल में 83 हजार 979 पथ व्यवसायी पंजीकृत

उज्जैन संभाग में शहरी असंगठित कामगार पोर्टल में 83 हजार 979 पथ व्यवसायी पंजीकृत

उज्जैन संभाग में शहरी असंगठित कामगार पोर्टल में 83 हजार 979 पथ व्यवसायी पंजीकृत
उज्जैन 29 जून। उज्जैन संभाग में शहरी असं‍गठित कामगार पोर्टल में 83 हजार 979 पथ व्यवसाइयों का पंजीयन किया गया है। सर्वाधिक पंजीयन देवास जिले में 26 हजार 310 किये हैं। पथ व्यवसाइयों के पंजीयन के बाद सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। सत्यापन की प्रक्रिया लगातार जारी है। स्वीकृत प्रकरणों में व्यवसाय के लिये 10 हजार रूपये का लोन दिया जायेगा। लोन का ब्याज सरकार भरेगी। कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित पथ व्यवसाइयों को पुन: रोजगार से जोड़ने तथा उनकी पूरी जानकारी एकत्रित करने के उद्देश्य से शहरी असंगठित कामगार एकीकृत पोर्टल तैयार कर उसमें उनके पंजीयन की व्यवस्था की गयी है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार पोर्टल में उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 24 हजार 655, देवास जिले में 26 हजार 310, रतलाम जिले में 12 हजार 114, मंदसौर जिले में सात हजार 119, शाजापुर जिले में चार हजार 382, नीमच जिले में चार हजार 71 और आगर-मालवा जिले में पांच हजार 328 पथ व्यवसाइयों ने पंजीयन करवाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post