सभी पंजीकृत किसानों को एसएमएस भेज दिये गये, जिले में 86466 किसानों से 698245 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई
उज्जैन 03 जून। उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये पंजीकृत किये गये 98 हजार 751 किसानों में से सभी किसानों को शत-प्रतिशत एसएमएस भेज दिये गये हैं। उक्त एसएमएस राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र भोपाल द्वारा भेजे गये हैं। एसएमएस भेजने के लिये कोई भी किसान शेष नहीं है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में आज दिनांक तक 86 हजार 466 किसानों से 6 लाख 98 हजार 245 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। जिले के 60 हजार 848 किसानों को 700 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
उज्जैन 03 जून। उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये पंजीकृत किये गये 98 हजार 751 किसानों में से सभी किसानों को शत-प्रतिशत एसएमएस भेज दिये गये हैं। उक्त एसएमएस राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र भोपाल द्वारा भेजे गये हैं। एसएमएस भेजने के लिये कोई भी किसान शेष नहीं है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में आज दिनांक तक 86 हजार 466 किसानों से 6 लाख 98 हजार 245 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। जिले के 60 हजार 848 किसानों को 700 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
Tags
Hindi News