meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> भोपाल दुग्ध महासंघ में साँची आइसक्रीम का लोकार्पण

भोपाल दुग्ध महासंघ में साँची आइसक्रीम का लोकार्पण

भोपाल दुग्ध महासंघ में साँची आइसक्रीम का लोकार्पण
इंदौर 29 जून,2020
प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के. के. सिंह ने भोपाल में साँची आईसक्रीम का लोकार्पण किया। साँची के उत्कृष्ठ उत्पादों की श्रृंखला में यह नया उत्पाद है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पशुपालन श्री जे. एन. कंसोटिया, प्रबंध संचालक  दुग्ध महासंघ श्री शमीम उद्दीन, पशुपालन संचालक डॉ. आर. के. रोकड़े, इन्दौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ श्री ए. एन. द्विवेदी और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post