नीलगंगा पुलिस को पाच सदस्यीय एवं दो सदस्यीय, दो नकबजन गिरोह को पकडने मे मिली सफलता,
लाकडाउन में की गयी नकबजनी की वारदातें एवं लगभग 1.5 लाख कीमत का माल बरामद
उज्जैन शहर मे थाना नीलंगगा क्षेत्र मे रात्री मे दुकानो के ताले तोडकर व शट्टर उचकाकर नकबजनी की घटनाए लगातार हो रही थी जिसमें घटनाओ के तारतम्य में कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रुपेश द्विवेदी को त्वरीत एवं कडी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था । जिनके मार्ग दर्शन में सीएसपी महाकाल डा.रजनीश कश्यप के नैतृत्व मे थाना प्रभारी कुलवंत जोशी एवं उनकी टीम को आरोपीयो को पकडने हेतु टीम बनाकर लगाया गया । जिसमें टीम द्वारा मुखबिरो को सक्रिय कर लगातार सूचना पर दबिश देकर सग्दिधो से कडी पुछताछ की गयी । जिसमें नीलगंगा पुलिस को सफलता मिली एवं दो नकबजन गिरोह पकडाये गये
लाकडाउन में की गयी नकबजनी की वारदातें एवं लगभग 1.5 लाख कीमत का माल बरामद
उज्जैन शहर मे थाना नीलंगगा क्षेत्र मे रात्री मे दुकानो के ताले तोडकर व शट्टर उचकाकर नकबजनी की घटनाए लगातार हो रही थी जिसमें घटनाओ के तारतम्य में कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रुपेश द्विवेदी को त्वरीत एवं कडी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था । जिनके मार्ग दर्शन में सीएसपी महाकाल डा.रजनीश कश्यप के नैतृत्व मे थाना प्रभारी कुलवंत जोशी एवं उनकी टीम को आरोपीयो को पकडने हेतु टीम बनाकर लगाया गया । जिसमें टीम द्वारा मुखबिरो को सक्रिय कर लगातार सूचना पर दबिश देकर सग्दिधो से कडी पुछताछ की गयी । जिसमें नीलगंगा पुलिस को सफलता मिली एवं दो नकबजन गिरोह पकडाये गये
Tags
Hindi News