बिना रेस्ट के दो माह से अधिक समय तक लगातार कार्यरत है डीपीएम युनिट, एनयूएचएम युनिट के सदस्य

बिना रेस्ट के दो माह से अधिक समय तक लगातार कार्यरत है डीपीएम युनिट, एनयूएचएम युनिट के सदस्य

उज्जैन 09 जून। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी में उज्जैन जिले की डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजमेंट (डीपीएमयू) व नेशनल अरबन हैल्थ मिशन (एनयूएचएम) लगातार दो माह से अधिक समय से निरन्तर कार्यालय मे उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित कर रही है। इससे कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी में भी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सका और सारी व्यवस्था निरन्तर बनी रही है।

टीम द्वारा महामारी के दौरान माधवनगर अस्पताल, आर.डी.गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था, पी.टी.एस. की व्यवस्था, ऑक्सीजन पाईपलाईन समस्त सिविल कार्य, समस्त प्रकार की भुगतान कर व्यवस्थाओं को निरन्तर रखा जाना, अस्थाई नियुक्तियों की व्यवस्था एवं उनको मानदेय प्रदान करना, राज्य व केन्द्र स्तर से समस्त पोर्टलों पर रिपोर्टिंग, जिला स्टोर मे औषधी एवं उपकरण की निरन्तर उपलब्धता हेतु स्टोर से संबंधित समस्त ऑनलाईन कार्य किये जा रहे हैं। इसी के साथ सी.एम. हेल्पलाईन का निराकरण, जिले की नगर निगम सीमा में कोरोना वायरस से संक्रमित कन्टेनमेंट एरिया क्षेत्र में सर्वे का कार्य, मरीजों की सेम्पलिंग हेतु पांच से दस लोगो को एकत्रित करना तथा संभावित/संक्रमित मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तैयार करने हेतु गठित टीम से समन्वय स्थापित करना इत्यादि कार्य हेतु समन्वय कर उपरोक्त कार्यो मे विशेष रूचि लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।

टीम में सुश्री परविन्दर कौर बग्गा, श्री नितीन गेहलोत जिला, श्री अनस कुरेशी, श्रीमती नेहा निर्मल, श्री दिलीप वसुनिया, श्री दिलीप नाईक, श्रीमती अरूणा तिवारी, श्री चैतन जालान्द्रा, श्री नरपत रावत, श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्री गिरीश पाल, श्री राकेश शर्मा, श्री जितेन्द्र रावत, श्री धीरज व्यास, श्री निलेश राठौर, श्री राजेन्द्र चौधरी, श्री मनीष मालवीय शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post