सिविल अस्पताल माधव नगर में ट्रूनाट मशीन का शुभारम्भ

सिविल अस्पताल माधव नगर में ट्रूनाट मशीन का शुभारम्भ
 

उज्जैन 15 जून। सोमवार को सिविल अस्पताल माधव नगर में संभागीय संयुक्त संचालक डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा के द्वारा ट्रूनाट मशीन का शुभारम्भ किया गया। उक्त मशीन के द्वारा चौबीस घंटे में लगभग 35 से 40 सेम्पलों की जांच की जा सकती है। यह सुविधा होने से अन्य अस्पतालों में होने वाली कोविड जांच का दबाव कम होगा और सिविल अस्पताल माधव नगर में कोविड की जांच होने से मरीजों के सेम्पल की जांच का परिणाम समय पर उपलब्ध हो जायेगा।

इस अवसर पर जिला अस्पताल माधव नगर के प्रभारी डॉ.भोजराज शर्मा, कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ.एचपी सोनानिया, पैथालॉजी प्रभारी डॉ.एसएन भिलवार, स्टोर प्रभारी श्री तिवारी, लेब टेक्निशियन श्री अशोक शिवहरे एवं अन्य स्टाफ मौजूद था।

Post a Comment

Previous Post Next Post