योग दिवस पर घर पर ही रह कर योग की गतिविधियां होगी

योग दिवस पर घर पर ही रह कर योग की गतिविधियां होगी


उज्जैन 17 जून। राज्य शासन द्वारा छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। योग दिवस 21 जून को आयोजित होगा. वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के संदर्भ में योग प्रदर्शन का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर पर ही रह कर संपूर्ण प्रदेश में एक ही समय पर स्वैच्छिक रूप से आयोजित किया जाएगा।

राज्य शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार योग दिवस पर योग एवं  प्राणायम  करने के लिए आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा योग कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले   योगासनों  के बारे में एक कामन प्रोटोकाल निर्धारित करते हुए इस बारे में एक  ई-बुक एवं वीडियो तैयार किया गया है। जिसे वेबसाइट yoga.ayush.gov.in  से डाउनलोड किया जा सकता है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व  योगाभ्यास हेतु  आयुष मंत्रालय द्वारा विभिन्न माध्यमों  जिनमें यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर एवम  इंस्टाग्राम आदि शामिल है के संबंध में योग प्रोटोकॉल के तहत जानकारी उपलब्ध कराई गई है । कॉमन योग प्रोटोकॉल 45 मिनट की अवधि का रहेगा जो दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों से निर्धारित समय प्रातः 7 से लेकर 7:45 तक प्रसारित होगा। इस अवधि में जनप्रतिनिधि, गणमान्य, नागरिक, सामान्य जनता, विद्यालय, विद्यालयों के  विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट एनएसएस केडेट, विभिन्न योग संस्थाओं के सदस्य ,अभिभावक इत्यादि योग कार्यक्रम  घर पर ही रह कर  स्वेच्छा   से भाग ले सकेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post