कलेक्टर ने परिवहन से शेष गेहूं, चना एवं मसूर के स्कंध को सर्वोच्च प्राथमिकता से परिवहन करने के निर्देश दिये, परिवहनकर्ताओं से समन्वय करने के लिये टीम गठित की
उज्जैन 13 जून। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में उज्जैन जिले में उपार्जित एवं परिवहन से शेष गेहूं, चना, मसूर स्कंध के सर्वोच्च प्राथमिकता से परिवहन करने के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी को दिये। कलेक्टर ने शेष बचे स्कंध को परिवहन कर सुरक्षित भण्डारित करने, भण्डारण हेतु निर्मित कच्चे-पक्के केप की मॉनीटरिंग करने, प्राथमिकता क्रम अनुसार संस्थाओं से परिवहन करने, सेक्टरवार परिवहनकर्ता अधिकृत ट्रक वाहनों को केन्द्रों से मेपिंग करने तथा समन्वय करने हेतु 15 अधिकारियों की टीम गठित कर उनके मध्य कार्य विभाजन कर दिया है। शेष स्कंध के परिवहन, भण्डारण, ट्रक अधिग्रहण, पर्यवेक्षण एवं समन्य हेतु सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कलेक्टर ने समय-सीमा में केप बनवाने, निर्मित केप का पर्यवेक्षण, केप में भण्डारण की सम्पूर्ण कार्यवाही, रिक्त गोदामों में भण्डारण की सम्पूर्ण कार्यवाही के लिये महाप्रबंधक श्री बीएस खेड़ेकर, क्षेत्रीय प्रबंधन श्री सुनील गोखे, जेएसओ श्री रवीन्द्रसिंह सेंगेर, श्री दिनेश यादव, श्री नागेश दाहिमा, उपयंत्री श्री बीके जैन तथा शाखा प्रबंधक वेयर हाऊस की ड्यूटी लगाई गई है। रेक परिदान का सम्पूर्ण कार्य के लिये जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहन मारू, क्षेत्रीय प्रबंधक नॉन श्री योगेश सिंह, जिला प्रबंधक नॉन श्री राजेश साकलिया, जिला विपणन अधिकारी श्री राकेश हेडाऊ की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह महिदपुर एवं तराना सेक्टर के भण्डारण के लिये श्री बीके द्विवेदी, बड़नगर, खाचरौद, नागदा के परिवहन एवं भण्डारण के लिये डीएमओ मंदसौर श्री रोहित श्रीवास्तव, ऑनलाइन परिवहन की सम्पूर्ण मेपिंग एवं सेक्टर उज्जैन, घट्टिया का परिवहन, भण्डारण के लिये डीएमओ रतलाम सुश्री स्वाति राय तथा सेक्टरवार प्रतिदिन ट्रक अधिग्रहित कर डीएमओ को उपलब्ध कराने के लिये जिला परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय की ड्यूटी लगाई गई है।
उज्जैन 13 जून। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में उज्जैन जिले में उपार्जित एवं परिवहन से शेष गेहूं, चना, मसूर स्कंध के सर्वोच्च प्राथमिकता से परिवहन करने के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी को दिये। कलेक्टर ने शेष बचे स्कंध को परिवहन कर सुरक्षित भण्डारित करने, भण्डारण हेतु निर्मित कच्चे-पक्के केप की मॉनीटरिंग करने, प्राथमिकता क्रम अनुसार संस्थाओं से परिवहन करने, सेक्टरवार परिवहनकर्ता अधिकृत ट्रक वाहनों को केन्द्रों से मेपिंग करने तथा समन्वय करने हेतु 15 अधिकारियों की टीम गठित कर उनके मध्य कार्य विभाजन कर दिया है। शेष स्कंध के परिवहन, भण्डारण, ट्रक अधिग्रहण, पर्यवेक्षण एवं समन्य हेतु सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कलेक्टर ने समय-सीमा में केप बनवाने, निर्मित केप का पर्यवेक्षण, केप में भण्डारण की सम्पूर्ण कार्यवाही, रिक्त गोदामों में भण्डारण की सम्पूर्ण कार्यवाही के लिये महाप्रबंधक श्री बीएस खेड़ेकर, क्षेत्रीय प्रबंधन श्री सुनील गोखे, जेएसओ श्री रवीन्द्रसिंह सेंगेर, श्री दिनेश यादव, श्री नागेश दाहिमा, उपयंत्री श्री बीके जैन तथा शाखा प्रबंधक वेयर हाऊस की ड्यूटी लगाई गई है। रेक परिदान का सम्पूर्ण कार्य के लिये जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहन मारू, क्षेत्रीय प्रबंधक नॉन श्री योगेश सिंह, जिला प्रबंधक नॉन श्री राजेश साकलिया, जिला विपणन अधिकारी श्री राकेश हेडाऊ की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह महिदपुर एवं तराना सेक्टर के भण्डारण के लिये श्री बीके द्विवेदी, बड़नगर, खाचरौद, नागदा के परिवहन एवं भण्डारण के लिये डीएमओ मंदसौर श्री रोहित श्रीवास्तव, ऑनलाइन परिवहन की सम्पूर्ण मेपिंग एवं सेक्टर उज्जैन, घट्टिया का परिवहन, भण्डारण के लिये डीएमओ रतलाम सुश्री स्वाति राय तथा सेक्टरवार प्रतिदिन ट्रक अधिग्रहित कर डीएमओ को उपलब्ध कराने के लिये जिला परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय की ड्यूटी लगाई गई है।
Tags
Hindi News