हथिनी की हत्या के विरोध में एक महावत की महाकाल से प्राथना
उज्जैन: केरल में हथिनी की हत्या का विरोध ,उज्जैन में महावत की प्रार्थना - हे महाकाल हत्यारों को सद्बुद्धि के साथ दंड दो, हथिनी ने भी बाबा को सूंड उठाकर किया नमन।
केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी को फल में पटाखे खिलाकर हत्या करने काे लेकर देशभर में आक्राेश है। इस अमानवीय कृत्य का उज्जैन में भी विरोध हो रहा है। शुक्रवार को महाकाल मंदिर के बाहर एक महावत अपनी हथिनी को लेकर बाबा महाकाल से प्रार्थना करने पहुंचा। विजयलक्ष्मी नाम की हथिनी ने सूंड उठाकर बाबा को नमन किया। वहीं, बबलू महाराज नाम के महावत ने बाबा के सामने शीश झुका कर प्रार्थना की और कहा कि हे बाबा महाकाल केरल में हथिनी की हत्या करने वालों को सद्बुद्धि के साथ दंड दो। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उज्जैन: केरल में हथिनी की हत्या का विरोध ,उज्जैन में महावत की प्रार्थना - हे महाकाल हत्यारों को सद्बुद्धि के साथ दंड दो, हथिनी ने भी बाबा को सूंड उठाकर किया नमन।
केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी को फल में पटाखे खिलाकर हत्या करने काे लेकर देशभर में आक्राेश है। इस अमानवीय कृत्य का उज्जैन में भी विरोध हो रहा है। शुक्रवार को महाकाल मंदिर के बाहर एक महावत अपनी हथिनी को लेकर बाबा महाकाल से प्रार्थना करने पहुंचा। विजयलक्ष्मी नाम की हथिनी ने सूंड उठाकर बाबा को नमन किया। वहीं, बबलू महाराज नाम के महावत ने बाबा के सामने शीश झुका कर प्रार्थना की और कहा कि हे बाबा महाकाल केरल में हथिनी की हत्या करने वालों को सद्बुद्धि के साथ दंड दो। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Tags
Hindi News