उज्जैन:दवा व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद होलसेल बाजार बंद
उज्जैन - गोला मंडी में रहने वाले दवा व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके परिवार का पीटीएस में उपचार जारी है, जबकि इधर माधव क्लब रोड स्थित होलसेल दवा बाजार व्यवसायियों ने पूरी तरह बंद कर दिया।कोरोना से बचाव और अन्य सुरक्षा उपायों को लेकर व्यवसायियों की ड्रग इंस्पेक्टर के साथ बैठक चल रही है जिसके बाद संभवत: सोमवार से नई व्यवस्था के साथ होलसेल दवा बाजार पुन: खुलेगा।
उज्जैन के होलसेल दवा बाजार से उज्जैन संभाग में बड़ी मात्रा में दवाइयों का सप्लाय होता है और बाजार बंद होने के कारण मेडिकल संचालकों को दो दिन परेशानी उत्पन्न होगी।
उज्जैन - गोला मंडी में रहने वाले दवा व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके परिवार का पीटीएस में उपचार जारी है, जबकि इधर माधव क्लब रोड स्थित होलसेल दवा बाजार व्यवसायियों ने पूरी तरह बंद कर दिया।कोरोना से बचाव और अन्य सुरक्षा उपायों को लेकर व्यवसायियों की ड्रग इंस्पेक्टर के साथ बैठक चल रही है जिसके बाद संभवत: सोमवार से नई व्यवस्था के साथ होलसेल दवा बाजार पुन: खुलेगा।
उज्जैन के होलसेल दवा बाजार से उज्जैन संभाग में बड़ी मात्रा में दवाइयों का सप्लाय होता है और बाजार बंद होने के कारण मेडिकल संचालकों को दो दिन परेशानी उत्पन्न होगी।
Tags
Hindi News