प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाने हेतु आयोजित होंगे रोजगार मेले, जिला स्तरीय रोजगार मेला समिति की बैठक आयोजित

प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाने हेतु आयोजित होंगे रोजगार मेले, जिला स्तरीय रोजगार मेला समिति की बैठक आयोजित



 आगर-मालवा, 15 जून/ जिले में अन्य प्रदेशों से वापस अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाना है।
 रोजगार मेलों को आयोजन की रूपरेखा तैयार करने हेतु सोमवार को कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय रोजगार समिति की संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार आरके दुबे, श्रम पदाधिकारी केबी मिश्रा, रोजगार अधिकारी संजीव पाटील, नगरीय निकाय सीएमओ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
   कलेक्टर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण अन्य राज्योें से जो मजदूर जिलें में लौटे है, उन्हें रोजगार मुहैया करवाने हेतु उनका डाटाबेस तैयार किया जाए। मजदूरों को अपनी अजीविका चलाने में परेशानी न हो इसलिए उन्हें शीघ्र-अतिशीघ्र रोजगार देना हैं। इस कार्य को संबंधित विभाग एक मिशन के रूप में संचालित कर शीघ्रता से करना सुनिश्चित करें। मजदूरों की शैक्षणिक योग्यता, कार्य अभिरूचि आदि से संबंधित जानकारी ली जाए, ताकि रोजगार मेले का आयोजन कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
 कलेक्टर ने कहा कि सभी संबंधित रोजगार मेले के लिए स्थल का चयन कर आयोजन की तैयारियां करें। मेले तक श्रमिको को लाने तथा वापस भेजने की व्यवस्था की जायेगी। मेला स्थल में भारत सरकार ओर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशो का कड़ाई से पालन किया जाना जरूरी होगा। मेला स्थल को सेनेटाइज किया जायेगा। हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करना होगा।
 कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश जारी किए निर्माण कार्याें के ठेकेदारों से भी जानकारी एकत्रित की जाए, कि उन्हें निर्माण कार्याें में कितने मजदूर एवं किस-किस तरह के कार्य में मजदूरों की आवश्यकता होगी। उनका पंजीयन संबंधित पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने पंचायत स्तर पर भी मजूदरों के लिए संचालित किए जा रहे कार्याें में संलग्न प्रवासी मजदूरों की जानकारी एकत्र करने के निर्दैश दिए।
#mpfightcorona

Post a Comment

Previous Post Next Post