उज्जैन जिले में किल कोरोना अभियान आज से प्रारम्भ किया जायेगा
उज्जैन 30 जून। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर बुधवार एक जुलाई से उज्जैन जिले में किल कोरोना अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाउ़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षकों द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का सर्वे किया जायेगा एवं कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जायेगी।
सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में कोविड-19 रोग वैश्विक स्तर पर फैला हुआ है तथा इसके बचाव एवं रोकथाम के लिये जिला स्तर पर व्यापक रूप से बचाव एवं नियंत्रण कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस हेतु फीवर क्लिनिक संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें समस्त बुखार के रोगियों का परीक्षण कर उनकी कोविड-19, मलेरिया तथा डेंगू की जांच की जा रही है।
इसके अलावा उज्जैन जिले में कोविड-19 बीमारी की ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिये और आमजन को इस बीमारी से बचाव और उपचार के लिये जिले में एक जुलाई से 15 जुलाई तक स्पेशल फीवर क्लिनिक व स्क्रीनिंग कैम्पेन बतौर अभियान संचालित किया जायेगा। इस अभियान में कुल 2084 सर्वे दल बनाये गये हैं तथा मॉनीटरिंग एवं सुपरविजन के लिये 326 दल गठित किये गये हैं।
इस अभियान के तहत संभावित रोगियों को आवश्यकता होने पर स्वास्थ्य संस्थाओं एवं फीवर क्लिनिक में रैफर किया जायेगा। अत: आमजन से अपील की जाती है कि वे सर्वे दल को सही जानकारी दें, बीमारी के लक्षण के बारे में कुछ भी न छुपायें ताकि आपका इलाज समय पर हो सके और इस महामारी की रोकथाम की जा सके।
उज्जैन 30 जून। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर बुधवार एक जुलाई से उज्जैन जिले में किल कोरोना अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाउ़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षकों द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का सर्वे किया जायेगा एवं कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जायेगी।
सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में कोविड-19 रोग वैश्विक स्तर पर फैला हुआ है तथा इसके बचाव एवं रोकथाम के लिये जिला स्तर पर व्यापक रूप से बचाव एवं नियंत्रण कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस हेतु फीवर क्लिनिक संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें समस्त बुखार के रोगियों का परीक्षण कर उनकी कोविड-19, मलेरिया तथा डेंगू की जांच की जा रही है।
इसके अलावा उज्जैन जिले में कोविड-19 बीमारी की ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिये और आमजन को इस बीमारी से बचाव और उपचार के लिये जिले में एक जुलाई से 15 जुलाई तक स्पेशल फीवर क्लिनिक व स्क्रीनिंग कैम्पेन बतौर अभियान संचालित किया जायेगा। इस अभियान में कुल 2084 सर्वे दल बनाये गये हैं तथा मॉनीटरिंग एवं सुपरविजन के लिये 326 दल गठित किये गये हैं।
इस अभियान के तहत संभावित रोगियों को आवश्यकता होने पर स्वास्थ्य संस्थाओं एवं फीवर क्लिनिक में रैफर किया जायेगा। अत: आमजन से अपील की जाती है कि वे सर्वे दल को सही जानकारी दें, बीमारी के लक्षण के बारे में कुछ भी न छुपायें ताकि आपका इलाज समय पर हो सके और इस महामारी की रोकथाम की जा सके।
Tags
Hindi News