शेखर कपूर के कंधे पर सिर रखकर रोया करते थे सुशांत सिंह राजपूत, कहा- काश! तुमने मुझसे बात की होती

शेखर कपूर के कंधे पर सिर रखकर रोया करते थे सुशांत सिंह राजपूत, कहा- काश! तुमने मुझसे बात की होती


बॉलीवुड के चहेते एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हो गया। वह अपने पीछे एक बड़ा सवाल छोड़ गए हैं कि आखिर उन्होंने मौत के रास्ते को क्यों चुना। आखिर उन्हें ऐसा क्या दर्द था, जिसे खत्म करने के लिए उन्होंने खुद को खत्म करना ही ठीक समझा। सुशांत के निधन से मनोरंजन इंडस्ट्री सदमे में है। बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर शेखर कपूर ने दावा किया है कि उन्हें पता था कि सुशांत पिछले 6 महीने से किस पीड़ा को झेल रहे थे।

शेखर कपूर ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं जानता था कि तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। जिन लोगों की वजह से तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोया करते थे, उनकी कहानी मैं जानता था। काश, पिछले 6 महीने मैं तुम्हारे पास होता। काश तुमने मुझसे बात की होती। जो भी हुआ है, वह उनका कर्म है, तुम्हारा नहीं।''
बता दें कि डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ सुशांत फिल्म पानी में साथ काम करने वाले थे। कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसकी बकायदा घोषणा भी की गई थी लेकिन यशराज बैनर के हाथ खींच लेने के चलते ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेखर इस फिल्म को ऋतिक रोशन के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन इस पर बात नहीं बन पाई। इसके बाद उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट कर लिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post