फ़रार आरोपी , राघवी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

फ़रार आरोपी , राघवी पुलिस द्वारा गिरफ्तार      

 पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे जिस के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री अमरेंद्र सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महिदपुर श्री उपेंद्र दीक्षित के द्वारा थाना राघवी के हत्या के प्रयास में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी राघवी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
               थाना राघवी मैं एक हत्या का प्रयास का मामला दर्ज हुआ था जिसमें अपराध क्रमांक 138 / 2020 धारा 307 , 34 IPC के अंतर्गत पंजीबद्ध हुआ था इस घटनाक्रम में आरोपियों द्वारा अपने परिवार  के पिता व माता पर पारिवारिक विवाद के चलते तलवार से हमला किया और हमले में मां और पिता घायल हो गए ।मां रिपोर्ट पर आरोपी पुत्र ईश्वर सिंह व उसके एक साथी कृपाल पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया था ।आरोपी घटना करने के उपरांत फरार हो गए थे सूचना प्राप्त हुई थी कि फरार आरोपी इंदौर के मूसाखेड़ी क्षेत्र में है इस सूचना पर थाना  प्रभारी राघवी  श्री रामचन्द्र कोली के द्वारा पुलिस टीम  के द्वारा दबिश दी जाकर आरोपी ईश्वर व कृपाल को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम मे Asi एल सी शर्मा, आर शांतिलाल, महिला आर हेमलता की भूमिका महत्वपूर्ण रही।📍फ़रार आरोपी , राघवी पुलिस द्वारा गिरफ्तार
                 पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे जिस के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री अमरेंद्र सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महिदपुर श्री उपेंद्र दीक्षित के द्वारा थाना राघवी के हत्या के प्रयास में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी राघवी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
               थाना राघवी मैं एक हत्या का प्रयास का मामला दर्ज हुआ था जिसमें अपराध क्रमांक 138 / 2020 धारा 307 , 34 IPC के अंतर्गत पंजीबद्ध हुआ था इस घटनाक्रम में आरोपियों द्वारा अपने परिवार  के पिता व माता पर पारिवारिक विवाद के चलते तलवार से हमला किया और हमले में मां और पिता घायल हो गए ।मां रिपोर्ट पर आरोपी पुत्र ईश्वर सिंह व उसके एक साथी कृपाल पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया था ।आरोपी घटना करने के उपरांत फरार हो गए थे सूचना प्राप्त हुई थी कि फरार आरोपी इंदौर के मूसाखेड़ी क्षेत्र में है इस सूचना पर थाना  प्रभारी राघवी  श्री रामचन्द्र कोली के द्वारा पुलिस टीम  के द्वारा दबिश दी जाकर आरोपी ईश्वर व कृपाल को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम मे Asi एल सी शर्मा, आर शांतिलाल, महिला आर हेमलता की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post