कोरोना योध्दा पार्षद हुसैन की याद में पुलिसकर्मियों को भेंट की पीपीई किट

कोरोना योध्दा पार्षद हुसैन की याद में पुलिसकर्मियों को भेंट की पीपीई किट


उज्जैन। कोरोना योध्दा स्व. पार्षद मुजफ्फर हुसैन की याद में उनके पुत्र शोएब हुसैन द्वारा महाकाल थाना स्टाफ को पीपीई किट भेंट की।
शोएब हुसैन के अनुसार उनके पिता मुजफ्फर हुसैन कोरोना काल में जरूरतमंदों की सेवा करते हुए कोरोना संक्रमण के शिकार हुए। ऐसे समय में जब लोग अपने बीमार परिजनों को भी छूने से घबरा रहे थे, पार्षद हुसैन द्वारा उन बीमारों को अस्पताल पहुंचाने का भी बीड़ा उठाया था। शोएब के मुताबिक पुलिसकर्मी भी दिनरात कोरोना के इस संकटकाल में सेवाएं देकर आमलोगों की जान की हिफाजत कर रहे हैं। इसीलिए सीएसपी रजनीश कश्यप की मौजूदगी में महाकाल थाना पुलिस को पीपीई किट भेंट की गई। इस मौके पर भाजपा नेता मुर्तजा बड़वाहवाला, पत्रकार असलम खान, रशीद भाई, भाजपा नेता  बाबर खान, शकील खान, ताहिर भाई आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post