अतिवृष्टि बाढ राहत बचाव उपायों की पुख्ता कार्य योजना बनाये-श्री राजे कलेक्टर ने की बाढ राहत बचाव तैयारियों की समीक्षा
नीमच 16 जून 2020, जिले में आगामी वर्षाकाल में अतिवृष्टि, बाढ राहत एवं बचाव उपायों की पुख्ता कार्ययोजना सभी संबंधित विभाग तैयार करे लें। जल भराव की सम्भावना वाले नदी नालों, तालाबों, गावों कस्बों को चिहिंत कर सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित करें। पुल पुलियाओं की मरम्मत रैलिंग लगाने का कार्य करें। क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की मरम्मत करवाएं। बाढ प्रभावित सम्भावित गॉवों में राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह राजे ने मंगलवार को अतिवृष्टी एवं बाढ की स्थिति में बचाव एवं राहत प्रबंधों की तैयारियों की समीक्षा बैठक मे दिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमार राय, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल, एडीएम श्री विनयकुमार धोका, व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री जीएस डाबर ने अवगत कराया कि रामपुरा रिंगवाल की मरम्मत का कार्य लगभग पूर्णकर लियाहै। पीचिंग का कार्य भी एक दो दिन में पूरा हो जाएगा। म.प्र.प.क्षैत्र विदयुत वितरण कम्पनी के अधीक्षक यंत्री श्री नायर ने अवगत कराया,कि रामपुरा में विदयुत पोल पर तारों की उचाई बढाकर 18 से 25 फीट के लगभग कर दी गई है।
कलेक्टर श्री राजे ने निर्देश दिए कि जल संसाधन कार्यपालन यंत्री प्रतिदिन गांधीसागर डेम के जलस्तर, डिस्चार्ज जल की जानकारी लेकर, उपलब्ध कराए, और गांधी सागर के साथ ही अन्य डेमों के जल भराव की स्थिति पर भी रोजाना कडी निगरानी रखें। समीपस्थ जिलों के अधिकारियों से समन्वय कर जल भराव व जल निकासी की जानकारी प्राप्त कर अवगत कराएं। मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मोटर बोट की व्यवस्था करें और मत्स्य महा संघ के पास उपलब्ध मोटर बोट की की और जिले की समितियों के पास उपलब्ध नावों मोटर बोट की जानकारी भी एकत्रित करें, ताकि आवश्यकता पडने पर उनका उपयोग किया जा सके। विदयुत वितरण कम्पनी के अधीक्षक यंत्री को आपात स्थिति के लिए जनरेटरों की व्यवस्था करने, आपूर्ति अधिकारी को जल भराव की सम्भावना वाले गांवो में राशन दुकानों को उंची जगह शिफट करवाने व राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को सभी सडक मार्गो,पुल-पुलियाओं और रपटों की मरम्मत का कार्य भी शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री राजे ने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि उनके क्षैत्र के ग्रामीण तालाबों की स्थिति देखलें और यदि कही जल भराव की संभावना हो,तो तालाबों का गहरीकरण करवायें। पाल की मरम्मत का कार्य करवाएं, ताकि वर्षाकाल में गॉवों में जल भराव की स्थिति ना बने। कलेक्टर ने नीमच के संजीवनी नाले से जल कुम्भी हटवाने और जलकुम्भी हटावने के लिए मशीन क्रय करने का प्रस्ताव भी तैयार कर न.पा.नीमच को भिजवाने के निर्देश दिए।
नीमच 16 जून 2020, जिले में आगामी वर्षाकाल में अतिवृष्टि, बाढ राहत एवं बचाव उपायों की पुख्ता कार्ययोजना सभी संबंधित विभाग तैयार करे लें। जल भराव की सम्भावना वाले नदी नालों, तालाबों, गावों कस्बों को चिहिंत कर सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित करें। पुल पुलियाओं की मरम्मत रैलिंग लगाने का कार्य करें। क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की मरम्मत करवाएं। बाढ प्रभावित सम्भावित गॉवों में राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह राजे ने मंगलवार को अतिवृष्टी एवं बाढ की स्थिति में बचाव एवं राहत प्रबंधों की तैयारियों की समीक्षा बैठक मे दिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमार राय, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल, एडीएम श्री विनयकुमार धोका, व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री जीएस डाबर ने अवगत कराया कि रामपुरा रिंगवाल की मरम्मत का कार्य लगभग पूर्णकर लियाहै। पीचिंग का कार्य भी एक दो दिन में पूरा हो जाएगा। म.प्र.प.क्षैत्र विदयुत वितरण कम्पनी के अधीक्षक यंत्री श्री नायर ने अवगत कराया,कि रामपुरा में विदयुत पोल पर तारों की उचाई बढाकर 18 से 25 फीट के लगभग कर दी गई है।
कलेक्टर श्री राजे ने निर्देश दिए कि जल संसाधन कार्यपालन यंत्री प्रतिदिन गांधीसागर डेम के जलस्तर, डिस्चार्ज जल की जानकारी लेकर, उपलब्ध कराए, और गांधी सागर के साथ ही अन्य डेमों के जल भराव की स्थिति पर भी रोजाना कडी निगरानी रखें। समीपस्थ जिलों के अधिकारियों से समन्वय कर जल भराव व जल निकासी की जानकारी प्राप्त कर अवगत कराएं। मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मोटर बोट की व्यवस्था करें और मत्स्य महा संघ के पास उपलब्ध मोटर बोट की की और जिले की समितियों के पास उपलब्ध नावों मोटर बोट की जानकारी भी एकत्रित करें, ताकि आवश्यकता पडने पर उनका उपयोग किया जा सके। विदयुत वितरण कम्पनी के अधीक्षक यंत्री को आपात स्थिति के लिए जनरेटरों की व्यवस्था करने, आपूर्ति अधिकारी को जल भराव की सम्भावना वाले गांवो में राशन दुकानों को उंची जगह शिफट करवाने व राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को सभी सडक मार्गो,पुल-पुलियाओं और रपटों की मरम्मत का कार्य भी शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री राजे ने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि उनके क्षैत्र के ग्रामीण तालाबों की स्थिति देखलें और यदि कही जल भराव की संभावना हो,तो तालाबों का गहरीकरण करवायें। पाल की मरम्मत का कार्य करवाएं, ताकि वर्षाकाल में गॉवों में जल भराव की स्थिति ना बने। कलेक्टर ने नीमच के संजीवनी नाले से जल कुम्भी हटवाने और जलकुम्भी हटावने के लिए मशीन क्रय करने का प्रस्ताव भी तैयार कर न.पा.नीमच को भिजवाने के निर्देश दिए।
Tags
Hindi News