कलेक्‍टर ने किया रातीखेडा खरीदी केन्‍द्र का किया निरीक्षण

कलेक्‍टर ने किया रातीखेडा खरीदी केन्‍द्र का किया निरीक्षण
कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने अशोकनगर तहसील के ग्राम रातीखेडा पहुंचकर गेहॅू,चना खरीदी केन्‍द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने उपस्थित किसानों से बातचीत कर खरीदी केन्‍द्र की व्‍यवस्‍थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को अपनी उपज तुलवाने के लिए परेशानी न हो और न ही उन्‍हें लम्‍बे समय तक इंतजार करना पडे़। इस हेतु कलेक्‍टर द्वारा 10 अतिरिक्‍त तौल कांटों की संख्‍या बढवाई गई। जिससे किसानों की फसलों की तुलाई समुचित रूप से हो सके। उन्‍होंने खरीदी केन्‍द्र पर बारदानों की उपलब्‍धता,पीने के पानी की व्‍यवस्‍था तथा परिवहन के संबंध में विस्‍तार से जानकारी ली तथा आवश्‍यक निर्देश दिए। किसानों को आश्‍स्‍वत किया कि उनकी फसल खरीदी हेतु सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं केन्‍द्र पर होगी। किसी भी प्रकार की असुविधा किसानों को नही होने दी जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post