मलेरिया नियंत्रण के लिए जिले में किया जा रहा -सिंथेटिक पायरेथ्रम दवा का छिडकाव
नीमच 16 जून 2020, राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मनासा के ग्राम नाली में मलेरिया नियंत्रण के लिए दवा का छिडकाव किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय ने बताया कि मनासा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ निरूपा झा की उपस्थिति में ग्राम नाली में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए सिंथेटिक पायरेथ्रम दवा का छिडकाव कार्य प्रारंभ कर दिया है।
जिले में मनासा क्षैत्र के गॉवों नाली पिपल्दा पठार, बिलवास, पगारा बुजुर्ग में दवाई का छिडकाव किया जायेगा। यह छिडकाव दो चरणों में किया जायेगा। पहले चरण में 16 जून से 8 जुलाई 2020 तक किया जाना है। बीएमओ निरूपा झा ने ग्रामीणों से अपील की है,कि छिडकाव दल को सहयोग करे। अपने घरो के आस पास पानी जमा न होने दे,बर्तनों के पानी को ढककर रखे, कूलर के पानी को बदलते रहे, आस पास मच्छर ना पनपने दे, मच्छर दानी का प्रयोग करे। इस प्रकार से मलेरिया पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
नीमच 16 जून 2020, राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मनासा के ग्राम नाली में मलेरिया नियंत्रण के लिए दवा का छिडकाव किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय ने बताया कि मनासा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ निरूपा झा की उपस्थिति में ग्राम नाली में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए सिंथेटिक पायरेथ्रम दवा का छिडकाव कार्य प्रारंभ कर दिया है।
जिले में मनासा क्षैत्र के गॉवों नाली पिपल्दा पठार, बिलवास, पगारा बुजुर्ग में दवाई का छिडकाव किया जायेगा। यह छिडकाव दो चरणों में किया जायेगा। पहले चरण में 16 जून से 8 जुलाई 2020 तक किया जाना है। बीएमओ निरूपा झा ने ग्रामीणों से अपील की है,कि छिडकाव दल को सहयोग करे। अपने घरो के आस पास पानी जमा न होने दे,बर्तनों के पानी को ढककर रखे, कूलर के पानी को बदलते रहे, आस पास मच्छर ना पनपने दे, मच्छर दानी का प्रयोग करे। इस प्रकार से मलेरिया पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
Tags
Hindi News