लॉक डाउन के दौरान चोरी गई बारह बोर लाइसेंसी बंदूक व एक लाख रुपए से ज्यादा सामग्री के साथ थाना नीलगंगा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

लॉक डाउन के दौरान चोरी गई बारह बोर लाइसेंसी बंदूक व एक लाख रुपए से ज्यादा सामग्री के साथ थाना नीलगंगा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नीलगंगा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के निर्देशन में थाना नीलगंगा पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया । दरअसल लॉक डाउन के दौरान 29 मार्च को धन्नालाल की चाल के पास रंगा भवन में सूने मकान में चोरी की वारदात हुई थी। यहां 12 बोर बंदूक, 13 कारतूस, एक एलईडी टीवी, 20 हजार नगदी,  चांदी के सिक्के, दो गैस की टंकी, तीन दिवाल घड़ी, पंखा व घरेलू सामान चोरी होना बताया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी मुखबिर से सूचना प्राप्त कर पुलिस ने धन्नालाल की चाल में ही रहने वाले विशाल पंवार को गिरफ्तार किया और कड़ी पूछताछ करने पर चोरी हुआ माल भी बरामद कर लिया गया।
यहां सीएसपी डॉ रजनीश कश्यप के नेतृत्व में नीलगंगा थाना प्रभारी व टीम ने वारदात का खुलासा किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post