अ.भा वैश्य महासंगठन ने करुना संकट में काल ग्रस्त हुए नागरिकों एवं चीन के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के प्रति दी श्रद्धांजलि

अ.भा वैश्य महासंगठन ने करुना संकट में काल ग्रस्त हुए नागरिकों एवं चीन के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के प्रति दी श्रद्धांजलि*
  

   

  अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष चांदनी गुप्ता एवं तमिलनाडु प्रदेश संयोजक मनोज जैन के तत्वाधान में संपूर्ण  भारतवर्ष में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जिन परिवार जनों ने  अपनों को खो दिया है उन सभी दिवंगत आत्माओं एवं चीन की मुठभेड़ में हिंदुस्तान के शहीद हुए शहीद जवानों के प्रति हाथ में कैंडल लेकर उनको श्रद्धांजलि एवं ऑनलाइन संपूर्ण देश के पदाधिकारियों ने जुडकर ऑनलाइन के माध्यम से शाम 7:00 बजेे 2 मिनट का मौन रखकर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के प्रदेश संयोजक मनोज जैन सह संयोजक अश्विन जैन चेन्नई  विनोद आंचलिया जयकोंडम सचिव अभिषेक संगठन मंत्री प्रकाशजैन काटमीनार कोईल विनय वीरदाचल्म सह सचिव ललित कार्तिक धर्मेश नितेश भंसाली सभी ने अपने अपने घरों एवं ऑफिस के बाहर कैंडल जलाकर संवेदना व्यक्त की सभी चिर आत्माओं को भगवान  शांति प्रदान करे ! प्रदेश संयोजक ने इस कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया

Post a Comment

Previous Post Next Post