meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> सेवानिवृत होने पर कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा को दी भावभीनी विदाई

सेवानिवृत होने पर कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा को दी भावभीनी विदाई

सेवानिवृत होने पर कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा को दी भावभीनी विदाई

अशोकनगर जिले में पदस्थ कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा के 30 जून 2020 को सेवानिवृत  होने पर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें स्‍थानीय कस्‍तूरी गार्डन में भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा को शॉल, श्रीफल एवं स्‍मृति चिन्‍ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने कहा कि अशोकनगर जिले को विकास कार्यो में  क्षेत्र के विकास  का श्रेय अधिकारियों, कर्मचारियों सहित मीडिया को जाता है। सभी ने टीम भावना के साथ कार्य कर जिले को नई ऊचाईयों तक पहुंचाया है। उन्‍होंने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्मठता एवं सहयोग के कारण शासकीय योजनाओं के लक्ष्‍य जिले में शत् प्रतिशत पूर्ण किये गये। जिले में किए गए  नवाचारों को राज्‍य एवं केन्‍द्र सरकार द्वारा सराहा गया। उन्‍होंने कहा कि जिले में 2 वर्ष का कार्यकाल भुलया नही ज सकेगा। कठिन परिस्थितियों में भी टीम भावनाओं के साथ विधानसभा एवं लोकसभा निर्विघ्‍न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न कराए गए। करीला मेला हेतु पहुंच मार्गो का निर्माण तथा सफलता पूर्वक मेले का आयोजन सहित स्‍वीप गतिविधियों के माध्‍यम से  मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। उन्‍होंने कोरोना काल के संबंध में कहा कि जिले में सीमित संसाधनो के होते हुए भी मेडिकल टीम द्वारा पूर्ण जिम्‍मेदारी के साथ कोरोना महामारी को रोकने में सफलता अर्जित की है। उन्‍होंने जिले में किए गए कार्यो एवं नवाचारों के वारे में बताया। 
उन्‍होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यो का अपने जीवन में लंबा सफर तय कर आज कलेक्‍टर के पद से सेवानिवृत हो रही हू। मैं जीवन भर अशोकनगर जिले को नही भूल पाउंगीं।
इस अवसर पर जिला वनमण्‍डलाधिकारी श्री अंकेत पाण्‍डे ने कहा कि कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा जिले में कराए गए कार्य सराहनीय रहे है।
अपर कलेक्‍टर डॉ. अनुज रोहतगी ने विदाई समारोह में कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा के जिले में  2 वर्ष 1माह 12 दिन के कार्यकाल पर विस्‍तार से प्रकाश डाला। उन्‍होंने कहा कि कलेक्‍टर का सराहनीय व्‍यक्‍तित्‍व,स्‍नेही तथा मातृत्‍व से परिपूर्ण व्‍यवहार हम सभी के लिए मार्गदर्शक का काम करता था। उन्‍होंने अशोकनगर में कलेक्‍टर द्वारा चलाए गए नवाचार के बारे में बताया। उन्‍होंने कानून व्यवस्था, करीला मेला,विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन, स्‍वच्‍छता एवं नवाचारों की दिशा में किए गए कार्यो की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि कार्य करने का जुनून कार्य की महत्‍ता को दर्शाता है। कलेक्‍टर द्वारा किये गये कार्य उनकी उप‍लब्धि का परिणाम है।
इस अवसर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्रीमति हेमलता कुरील ने कहा कि कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा का कार्यकाल बेहतर रहा है। कठिन घडी में भी उनके चेहरे पर चिंता की लकीरे नही देखीं। उन्‍होंने मुश्किल समय में भी डटकर सामना किया । 
 कार्यक्रम में अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह नरवारिया,एसडीएम अशोकनगर श्री सुरेश जादव,प्रभारी एसडीएम मुंगावली श्री यू सी मेहरा,वरिष्‍ठ पत्रकार श्री हितेन्‍द्र बुधौलिया, सचिन शर्मा,सुश्री रेखा नामदेव तथा पटवारी संघ के अध्‍यक्ष श्री बलवीर सिंह यादव  ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किए।               
  इस अवसर पर मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव,डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री राजन बी.नाडिया,श्री बी.बी श्रीवास्‍तव समस्‍त तहसीलदार, नायव तहसीलदार,जिला अधिकारी तथा पत्रकारगण उपस्थित थे।
स्‍मृति चिन्‍ह भेंट
सेवानिवृत कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा को जिला प्रशासन की ओर से स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मीडिया कर्मियों द्वारा सेवानिवृत कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा का गुलदस्‍तों के साथ स्‍वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री महेन्‍द्र जैन ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन प्रभारी तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post