No title

श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार मिले - कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े
रोजगार मेला के संबंध में बैठक संपन्न


              


    श्रमिकों को शत- प्रतिशत रोजगार प्राप्त हो इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि रोजगार के अवसर कैसे सृजन हों। वर्तमान समय में रोजगार के लिए बेहतर विकल्प मौजूद है। छोटी-बड़ी इंडस्ट्रीज, उद्योगों और व्यावसायिक भवनों के निर्माण कार्यों को प्रारंभ किया जाये।  उक्ताशय के निर्देश आज कलेक्ट्रेट में रोजगार मेला के संबंध में संपन्न बैठक में कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने अधिकारियों को दिए |

       बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया की नगर निगम, लोक निर्माण, पीडब्ल्यूडी और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में विभिन्न श्रमिकों की आवश्यकता होती है। इसके लिए रोजगार मेला इसी सप्ताह आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें,जिससे श्रमिकों को रोजगार मिल सके। बैठक में उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि शहर में विभिन्न कार्यों के लिए श्रमिकों की आवश्यकता अनुरूप उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाए। विभिन्न कार्यों को रेखांकित करें और श्रमिकों को रोजगार दिलाएँ।

    सहायक श्रमायुक्त श्रीमती जेसमीन अली सितारा ने बैठक में बताया कि श्रमिकों के पंजीयन, संबल पोर्टल पर पंजीकृत किए गए हैं। इसके अंतर्गत अब तक 1034 श्रमिकों को पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि रोजगार देने के लिए विभिन्न संस्थाओं को रोजगार सेतु एप के माध्यम से जोड़ा गया है। जिले में 555 संस्थाएं रोजगार के लिए पंजीकृत हैं। इनमें लघु, बड़े उद्योग, कारखाने, कंस्ट्रक्शन आदि के लिए पंजीकृत संस्थाएँ चिन्हित है।

          श्रीमती जेसमीन ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में 461 श्रमिक पंजीकृत हैं। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए बैरसिया और फंदा ब्लॉक में श्रमिक रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा, जिसके माध्यम से श्रमिकों को रोजगार प्राप्त हो सकेंगे।

             बैठक में जिला रोजगार अधिकारी, नगर निगम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, लोक निर्माण आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post