नियुक्त प्रगंणकों एवं पर्यवेक्षकों की सीएमएमएस पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्टि करें जनगणना संबंधी सभी कार्य गंभीरतापूर्वक करे - अपर कलेक्टर

नियुक्त प्रगंणकों एवं पर्यवेक्षकों की सीएमएमएस पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्टि करें,
जनगणना संबंधी सभी कार्य गंभीरतापूर्वक करे - अपर कलेक्टर
                      
             
 आगर-मालवा, 04 जून: अपर कलेक्टर श्री एनएस राजावत की अध्यक्षता में सोमवार को जनगणना 2021 में मकान सूचीकरण एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन कार्य की पूर्व तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष चार्ज जनगणगना अधिकारी एवं सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
     अपर कलेक्टर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा जनगणना का कार्य दस वर्षाें के अन्तराल में होता है, इसलिए इस कार्य को पूरी सावधानी के साथ गुणवत्तापूर्ण किया जाना है। शासन स्तर से जो भी निर्देश प्राप्त होते है, उसमें सभी संबंधित समय-सीमा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाएं। बैठक मे 897 प्रगणक एवं 146 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई।

जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डाॅ. सुनील चोहान ने  पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

 इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रजनीश स्वर्णकार, चार्ज अधिकारी समस्त तहसीलदार एवं नगरीय निकाय सीएमओं उपस्थित रहे।
 अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नियुक्त प्रगंणकों एवं पर्यवेक्षकों की सीएमएमएस पोर्टल पर आॅनलाईन प्रविष्टि की जाए। जनगणना कार्य ़त्रुटिरहित एवं समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु सभी चार्ज जनगणना अधिकारी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को गहन प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करे।। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर शीघ्र प्रशिक्षण दिया जाए। अपर कलेक्टर ने जनगणना संबंधित शासन स्तर पर भेजी जाने वाली जानकारी शीघ्र भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अपर कलेक्टर ने जनगणना नोडल अधिकारी जिला योजना एवं सांख्किीय अधिकारी को अधीनस्थों के मध्य बेहतर समन्वय कर समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने एवं समय-समय प्रशिक्षित करने के निर्देश जारी किए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनगणना एक अति-महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें पूरा ध्यान केन्द्रित कर करना सुनिश्चित करें। उन्होने चार्जजनगणना अधिकारी को चार्ज रजिस्टर का निर्माण एवं गुणवत्तापूर्वक जानकारी भरने आदि कार्याें के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post