नीमच के लिए राहत भरी खबर

नीमच के लिए राहत भरी खबर
नीमच में आज 35 लोगो ने जीती कोरोना की जंग स्वचस्थ होकर लौटे अपने घर


नीमच 4 जून 2020, कोरोना संक्रमण के बढते आकडों के बीच गुरूवार को नीमच के तीन कोविड केयर सेन्टरों से कुल 35 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ ‍ होने पर, डिस्चार्ज कर उन्हे उनके घर रवाना किया गया है। अपर कलेक्टर श्री विनयकुमार धोका, एसडीएम श्री एस.एल.शाक्य व सीएसपी श्री राकेश मोहन शुक्ल, सिविल सर्जन डॉ.बी.एल. रावत ने कोविड केयर सेन्टर कस्तू‍रबा गांधी बालिका छात्रावास नीमच सिटी से पूरी तरह स्‍वस्‍थ्‍य होकर अपने घर लौट रहे जावद के 23 लोगों पर पुष्प् वर्षा कर, उनको शुभकामनाएं दी और उन्हेे उनके घर के लिए रवाना किया। इन सभी कोरोना योद्धाओं को आगामी 7 दिवस तक अपने घर में ही होम क्वारटाईन रहने की सलाह दी गई है।
     डाईट बालिका छात्रावास कोविड केयर सेन्टर से गुरूवार को 5 लोगों को और महिला बसती गृह 7 लोगो को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस मौके पर तहसीलदार श्री अजय हिंगे व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। डिस्चार्ज किए गये 35 लोगो में 33 उम्मेदपुरा, एक मनासा एवं शेष जावद के है।

Post a Comment

Previous Post Next Post