सभी प्रवासी श्रमिकों को स्‍थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्‍ध कराया जावे-श्री राजे

सभी प्रवासी श्रमिकों को स्‍थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्‍ध कराया जावे-श्री राजे
रोजगार   सेतु पोर्टल पर नियोजन को और श्रमिकों का पंजीयन करवाएं




नीमच 15 जून 2020, जिले में लॉकडाउन के चलते आए, प्रवासी सभी श्रमिकों का रोजगार सेतु पोर्टल पर स्‍कील्‍डवाईस पंजीयन करवाएं। साथ ही जिले के उद्योगों और स्‍थानीय ठेकेदारों, नियोजकों का भी पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन करवाएं। कोई भी प्रवासी श्रमिक रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीयन से वंचित ना रहे। यह बात कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिंह राजे ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में प्रवासी श्रमिको को रोजगार उपलब्‍ध कराने के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों से कहीं। बैठक में जिल पंचायत सीईओ सुश्री भव्‍या मित्‍तल, महाप्रबंधक उद्योग श्री रामेश्‍वर गौर, परियोजना अधिकारी श्री एस.कुमार, सभी सीएमओं एंव निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
      बैठक में निर्देश दिए गए, कि जिले के सभी उद्योगों का सेतु पेार्टल पर नियोजक के रूप में पंजीयन करवाया जाए। साथ ही सभी निर्माण एजेसिंयों का भी पंजीयन करवाये। यह भी जानकारी संकलित की जाए, कि जिले की किन-किन नियोजकों उद्योगों व ठेकेदारों के पास कितने श्रमिकों को रोजगार दिने की क्षमता है। बैठक में कलेक्‍टर श्री राजे ने निर्देश दिए, कि रोजगार सेतु पोर्टल पर नियोजकों और श्रमिकों का पंजीयन कार्य पूर्ण करवाने के बाद जिला मुख्‍यालय पर रोजगार मेला आयोजित कर, प्रवासी सभी श्रमिकों को रोजगार मुहैया करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post