मुख्यमंत्री श्री चौहान की इंदौर एयरपोर्ट पर हुई कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग

मुख्यमंत्री श्री चौहान की इंदौर एयरपोर्ट पर हुई कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग
इंदौर जिला प्रशासन की इसके लिये की सराहना


इंदौर 8 जून, 2020
 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज इंदौर भ्रमण पर वायुयान द्वारा इंदौर एयरपोर्ट आये। इंदौर आते ही एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग करायी। स्क्रीनिंग के रूप में उनका थर्मल गन से तापमान लिया गया तथा ऑक्सीमीटर से उनका ऑक्सीजन लेवल जाँचा गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रशासन को इस कार्य में सहयोग करते हुये अपना तापमान नपवाया और ऑक्सीजन लेवल की जाँच करवाई। स्क्रीनिंग के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन की सराहना की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान का इंदौर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत

      मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का इंदौर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद श्री शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन और पुलिस के अधिकारीगण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post