हरा-भरा शीतल-भोपाल बनाने के लिए वृहद स्तर पर वृक्ष रोपित किये जाएँ - कलेक्टर श्री पिथोड़े
कलेक्टर ने बैठक में की विभागवार समीक्षा
बैठक में कलेक्टर श्री पिथोड़े ने शिक्षा और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की बढ़ती शिकायतों को निराकृत करे। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये की शहर में नकली खाद बीज विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी वर्षा ऋतु के दौरान शहर को हरा-भरा शीतल भोपाल बनाने के लिए अपने कार्यालयों और आस-पास क्षेत्रों में वृक्ष लगाए। तालाब के कैचमेंट एरिया में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये की जिले के प्रत्येक शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में सौ-सौ पेड़-पौधे लगाये। कलेक्टर ने विभागों के सामान्य कामकाज और उनकी विगत दिनों की उपलब्धियों के संबंध में विभागीय समीक्षा की।
कलेक्टर ने बैठक में की विभागवार समीक्षा
कलेक्टर भोपाल श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने आज सहकारिता, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, उद्यानिकी, परिवहन, श्रम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मछुआ कल्याण और शिक्षा विभाग आदि के कार्यो की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर श्री पिथोड़े ने शिक्षा और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की बढ़ती शिकायतों को निराकृत करे। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये की शहर में नकली खाद बीज विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी वर्षा ऋतु के दौरान शहर को हरा-भरा शीतल भोपाल बनाने के लिए अपने कार्यालयों और आस-पास क्षेत्रों में वृक्ष लगाए। तालाब के कैचमेंट एरिया में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये की जिले के प्रत्येक शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में सौ-सौ पेड़-पौधे लगाये। कलेक्टर ने विभागों के सामान्य कामकाज और उनकी विगत दिनों की उपलब्धियों के संबंध में विभागीय समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, कलेक्टर की कलम में विभागों द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा की टीएल बैठक के लिए विभागों के पांच ग्रुप बनाए गए हैं, जिससे फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत: पालन हो सके।
Tags
Hindi News