108 कलश से होगी आचार्य विद्यासागर जी महाराज की चातुर्मास कलश स्थापना

108 कलश से होगी आचार्य विद्यासागर जी महाराज की चातुर्मास कलश स्थापना


■ 12 जुलाई को सोशल डिसटेंस के साथ सादगी से होगा आयोजन, 9 परिवार मुख्य पात्र बनेंगे
तीर्थोंदय तीर्थ क्षेत्र सावेर रोड पर विराजित दिगम्बर जैन समाज के सबसे बड़े संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ससंघ के चातुर्मास कलश स्थापना का आयोजन 12 जुलाई को होगा। 108 कलश की स्थापना होगी।
यह जानकारी देते ब्रह्मचारी सुनील भैया, और दयोदय चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिन जैन ने बताया कि 12 जुलाई को सुबह 8.30 बजे से समारोह शुरू होगा। सबसे पहले आचार्य श्री की महापूजन होगी। इसके पश्चात आचार्यश्री का आशीर्वचन होगा। फिर आहार चर्या और सामयिक होगी। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे मंगलाचरण, चित्र अनावरण होगा। फिर दिगम्बर जैन समाज इंदौर के साथ में दयोदय चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा आचार्यश्री को श्रीफल भेंट किया जाएगा। ट्रस्ट के महामंत्री संजय मेक्स, राजेश लारेल और अशोक ड़ोशी ने बताया की कुल 108  कलश की स्थापना होगी। इसमें 9 कलश स्वर्ण के रहेंगे। इन कलश को स्थापित करने वाले परिवार मुख्य पात्र रहेंगे। बाक़ी शेष कलश रजत सहित अन्य धातुओं के रहेंगे। कलश स्थापना करने वाले पात्र का चयन उसी दिन किया जाएगा। चातुर्मास कलश स्थापना की सभी माँगलिक क्रिया ब्रह्मचारी सुनिल भैयाजी द्वारा करायी जाएगी।
● दीपावली के पश्चात स्थापनाकर्ताओं को मिलेंगे कलश
ट्रस्ट के सचिन जैन और भरतेश बडकुल ने बताया कि सभी 108 कलश की स्थापना करने का शोभाग्य पाने वाले परिवार चातुर्मास के समापन (निष्ठापन) के पश्चात कलश घर ले जा सकेंगे। दीपावली के बाद सभी पात्र अपने घर कलश ले जा सकेंगे। अनेक कलश के पात्र का चयन होना शुरू हो गया है। ट्रस्ट के पास अनेक परिवार के नाम आ गए है।
● सोशल डिसटेंस के साथ होगा आयोजन
मीडिया प्रमुख राहुल सेठी ने बताया की यहा पर होने वाले चातुर्मास स्थापना कलश समारोह का आयोजन सादगी से होगा। इसमें जो परिवार यही पर है, वे ही सोशल डिसटेंस नियम का पालन करते हुए शामिल होंगे। बाहर से अन्य समाजजन के आने की अनुमति नहीं रहेगी। इससे सरकार द्वारा तय की गयी गाइड लाइन के नियम का पालन हो सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post