उज्जैन 22 जुलाई। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने उज्जैन शहर के भैरवगढ़ क्षेत्र में मारू बलाई उत्थान समिति हेतु सांस्कृतिक गतिविधियों के लिये भवन निर्माण कार्य के लिये 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। भवन निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उज्जैन रहेगी।
Tags
Hindi News