174 सर्दी-खांसी के मरीज चिन्हित, किल कोरोना अभियान के तहत एक जुलाई को 39419 घरों एवं एक लाख 97 हजार लोगों का सर्वे किया गया
उज्जैन 02 जुलाई। उज्जैन जिले में किल कोरोना अभियान जारी है। जिले में एक जुलाई को 39 हजार 419 घरों का सर्वे किया गया तथा कुल एक लाख 97 हजार 95 लोगों तक सर्वे टीम घर-घर पहुंची। जिले में सर्वे के पहले दिन 174 व्यक्ति सर्दी-खांसी से पीड़ित पाये गये, 55 लोगों को बुखार होना पाया गया तथा तीन व्यक्ति मलेरिया से पीड़ित पाये गये। इसी तरह जिले में अभियान के दौरान 124 गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन भी किया गया जो कोरोना के समय अपना पंजीयन नहीं करवा पाई थी। टीकाकरण से छुटे हुए 98 बच्चों का चिन्हांकन भी किया गया है, जिनका टीकाकरण किया जाना है। छुटी हुई गर्भवती महिलाओं एवं टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों का भी पंजीयन सर्वे के दौरान हीं किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर एक जुलाई से उज्जैन जिले में किल कोरोना अभियान के सर्वे के लिये कुल 2084 सर्वे दल गठित किये गये हैं तथा इनके ऊपर 326 सुपरवाइजर दल बनाये गये हैं। सर्वे दल द्वारा चिन्हित किये गये सर्दी, बुखार, खांसी के मरीजों का परीक्षण सुपरवाइजर स्तर के दलों द्वारा ऑक्सीमीटर, टेम्परेचर गन आदि के साथ जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में बड़नगर चिकित्सा विकास खण्ड में सुपरवाइजर के 51 तथा सर्वे के 302 दल बनाये गये हैं। इसी तरह ताजपुर में 38 सुपरवाइजर दल एवं 184 सर्वे दल, तराना में 57 सुपरवाइजर दल एवं 340 सर्वे दल, खाचरौद में 66 सुपरवाइजर दल एवं 391 सर्वे दल, घट्टिया में 38 सुपरवाइजर दल एवं 150 सर्वे दल, महिदपुर में 69 सुपरवाइजर दल एवं 308 सर्वे दल और उज्जैन शहर में 11 सुपरवाइजर दल एवं 409 सर्वे दल गठित किये गये हैं। किल कोरोना अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे में बड़नगर में 31425, ताजपुर में 28730, तराना में 19535, खाचरौद में 38450, घट्टिया में 15325, महिदपुर में 32125 तथा उज्जैन शहर में 31505 व्यक्तियों का सर्वे किया गया।
उज्जैन 02 जुलाई। उज्जैन जिले में किल कोरोना अभियान जारी है। जिले में एक जुलाई को 39 हजार 419 घरों का सर्वे किया गया तथा कुल एक लाख 97 हजार 95 लोगों तक सर्वे टीम घर-घर पहुंची। जिले में सर्वे के पहले दिन 174 व्यक्ति सर्दी-खांसी से पीड़ित पाये गये, 55 लोगों को बुखार होना पाया गया तथा तीन व्यक्ति मलेरिया से पीड़ित पाये गये। इसी तरह जिले में अभियान के दौरान 124 गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन भी किया गया जो कोरोना के समय अपना पंजीयन नहीं करवा पाई थी। टीकाकरण से छुटे हुए 98 बच्चों का चिन्हांकन भी किया गया है, जिनका टीकाकरण किया जाना है। छुटी हुई गर्भवती महिलाओं एवं टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों का भी पंजीयन सर्वे के दौरान हीं किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर एक जुलाई से उज्जैन जिले में किल कोरोना अभियान के सर्वे के लिये कुल 2084 सर्वे दल गठित किये गये हैं तथा इनके ऊपर 326 सुपरवाइजर दल बनाये गये हैं। सर्वे दल द्वारा चिन्हित किये गये सर्दी, बुखार, खांसी के मरीजों का परीक्षण सुपरवाइजर स्तर के दलों द्वारा ऑक्सीमीटर, टेम्परेचर गन आदि के साथ जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में बड़नगर चिकित्सा विकास खण्ड में सुपरवाइजर के 51 तथा सर्वे के 302 दल बनाये गये हैं। इसी तरह ताजपुर में 38 सुपरवाइजर दल एवं 184 सर्वे दल, तराना में 57 सुपरवाइजर दल एवं 340 सर्वे दल, खाचरौद में 66 सुपरवाइजर दल एवं 391 सर्वे दल, घट्टिया में 38 सुपरवाइजर दल एवं 150 सर्वे दल, महिदपुर में 69 सुपरवाइजर दल एवं 308 सर्वे दल और उज्जैन शहर में 11 सुपरवाइजर दल एवं 409 सर्वे दल गठित किये गये हैं। किल कोरोना अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे में बड़नगर में 31425, ताजपुर में 28730, तराना में 19535, खाचरौद में 38450, घट्टिया में 15325, महिदपुर में 32125 तथा उज्जैन शहर में 31505 व्यक्तियों का सर्वे किया गया।
Tags
Hindi News