कोरोना से बचने के लिए शख्स ने बनवाया 2 लाख 89 हजार का मास्क

कोरोना से बचने के लिए शख्स ने बनवाया 2 लाख 89 हजार का मास्क


महाराष्ट्र: पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ निवासी शंकर कुराडे ने अपने लिए 2.89 लाख रुपये कीमत का सोने का मास्क बनवाया है। हालांकि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि यह वाकई में काम करेगा या नहीं।

शंकर सोने के बहुत शौकीन हैं और अपने शरीर पर तकरीबन 3 किलो सोना हमेशा पहने रहते हैं। दसों उंगलियों में सोने की अंगूठी, सोने की चेन और कलाइयों में ब्रेसलेट शंकर के पास हमेशा देखी जा सकती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post