मतदाता सूची पुनरीक्षण 2020 हेतु स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

मतदाता सूची पुनरीक्षण 2020 हेतु स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न


उज्जैन 02 जुलाई। गुरूवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के अन्तर्गत मतदाता सूची पुनरीक्षण-2020 हेतु स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश मोहन त्रिपाठी द्वारा जानकारी दी गई कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण संशोधित कार्यक्रम अनुसार प्रारूप प्रकाशन के पूर्व 30 जून 2020 तक सात बिन्दुओं पर कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। एक जुलाई को पंचायत की फोटो प्रारूप मतदाता सूची का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, जनपद पंचायत के कार्यालय एवं ग्राम पंचायत पर विहित स्थानों, नगरीय निकाय के अन्तर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सम्बन्धित नगर पालिका कार्यालय तथा निर्धारित विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन की कार्यवाही सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सम्पादित की जा रही है।

बैठक में जानकारी दी गई कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार प्रारूप प्रकाशन के पश्चात एक जुलाई से 9 जुलाई 2020 तक अपराह्न 3 बजे तक (रविवार छोड़कर) दावे-आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण की अन्तिम तिथि 15 जुलाई 2020 तक सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जायेगा। आगामी 4 अगस्त को फोटोयुक्त अन्तिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन किया जायेगा।

बैठक में बताया गया कि फोटो मतदाता सूची के साथ जांच सूची एवं डुप्लीकेट मतदाता सूची प्रदाय की गई है। जांच सूची ऐसे मतदाताओं की है, जिनके नाम नगर पालिका की अद्यतन फोटोयुक्त मतदाता सूची एवं पंचायत की फोटोयुक्त मतदाता सूची में शामिल हैं, लेकिन विधानसभा की अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं। जांच सूची में शामिल इन मतदाताओं की गहन स्थानीय जांच की जायेगी और जांच के आधार पर युक्तियुक्त कार्यवाही की जायेगी।

डुप्लीकेट मतदाता सूची में ऐसे मतदाताओं की जानकारी होगी, जिनके नाम मतदाता सूची में दो या अधिक स्थानों पर दर्ज हैं। यह सूची तीन भागों में होगी। पहली डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची, जिनके नाम एक ही नगरीय निकाय अथवा विकास खण्ड में दो या दो से अधिक स्थानों पर दर्ज है। दूसरी डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची, जिनके नाम जिले के दो या दो से अधिक नगरीय निकाय अथवा विकास खण्ड में दर्ज हैं और तीसरी डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची, जिनके जिले की नगरीय निकाय एवं पंचायत दोनों की मतदाता सूची में नाम दर्ज है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बैठक में मौजूद सभी सदस्यों को जानकारी दी कि राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र अनुसार उज्जैन जिले की छह नगरीय निकाय नागदा, उन्हेल, बड़नगर, तराना, खाचरौद एवं माकड़ोन के वार्डों के विस्तार की अधिसूचना निरस्त कर दी जाने से उक्त नगरीय निकायों की पुनरीक्षण कार्यवाही को स्थगित किया गया है, जिसका कार्यक्रम पृथक से जारी किया जायेगा।

नगर पालिक निगम उज्जैन एवं नगर पालिका परिषद महिदपुर की मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यवाही पूर्ववत कार्यक्रम अनुसार यथावत जारी रहेगी। बैठक में स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों ने अधिकारियों के समक्ष सुझाव दिये कि आगामी निर्वाचन के दौरान मतदाताओं के निवास के पास बूथ आना चाहिये। नये केन्द्रों की सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध करवाई जाये। यदि एक व्यक्ति का नाम अलग-अलग स्थानों पर दर्ज है तो इसमें सुधार किया जाये। दावे-आपत्ति प्राप्त किये जाने की तिथि आगे बढ़ाई जाये। बीएलओ की लिस्ट अनिवार्यत: उपलब्ध कराई जाये तथा बढ़े हुए मतदान केन्द्रों की सूची भी सदस्यों को उपलब्ध कराई जाये, जिस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कहा गया कि अन्तिम मतदाता सूची प्रकाशन के पूर्व यदि किसी प्रकार के सुझाव या दावे-आपत्ति हों उनके लिये ही स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। कमेटी के सदस्यों के जो भी प्रस्ताव हैं, वे लिखित में उपलब्ध कराये जायें। उन्हें आवश्यक कार्यवाही हेतु राज्य निर्वाचन आयोग प्रेषित किया जायेगा।

बैठक में एसडीएम बड़नगर डॉ.भरसट योगेश तुकाराम, एसडीएम तराना श्रीमती एकता जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष गोस्वामी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post