meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> नागपंचमी पर्व 25 जुलाई को मनाया जायेगा

नागपंचमी पर्व 25 जुलाई को मनाया जायेगा

नागपंचमी पर्व 25 जुलाई को मनाया जायेगा
श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन हेतु प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

उज्जैन ।नागपंचमी पर्व 25 जुलाई को मनाया जायेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की गत बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार श्री महाकालेश्वर मन्दिर के तृतीय तल पर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर महादेव मन्दिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन के लिये ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था रहेगी। परम्परा का निर्वहन करने के लिये श्री नागचंद्रेश्वर भगवान की परम्परागत पूजन-आरती यथावत रहेगी। इस आशय की जानकारी मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post