मंत्री डॉ.यादव की अध्यक्षता और विधायक श्री जैन के मुख्य आतिथ्य में 2 नवीन पुलिस थानों का लोकार्पण

मंत्री डॉ.यादव की अध्यक्षता और विधायक श्री जैन के मुख्य आतिथ्य में 2 नवीन पुलिस थानों का लोकार्पण


उज्जैन 05 जुलाई। रविवार को मध्य प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री डॉ.मोहन यादव और उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में शहर के पंवासा और चिन्तामन गणेश स्थित दो नवीन पुलिस थानों का लोकार्पण किया गया। अतिथियों द्वारा फीता काटकर थानों का लोकार्पण और उसके पश्चात विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक महिदपुर श्री बहादुरसिंह चौहान, जिला अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, जनपद उपाध्यक्ष श्री रवि वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल एवं अन्य अधिकारीगण, घट्टिया के पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री विशाल राजौरिया, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री नरेश शर्मा, श्री प्रकाशचन्द्र माथुर, श्री राजेश कुशवाह, श्री रूप पमनानी, श्री शोभाराम मालवीय, श्री केशरसिंह पटेल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post