कैदियों से मुलाकात 31 जुलाई तक प्रतिबंधित

कैदियों से मुलाकात 31 जुलाई तक प्रतिबंधित


उज्जैन एक जुलाई। जेल मुख्यालय एवं राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में कोरोना वायरस संक्रमण को जेल में फैलने से रोकने की दृष्टि से केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में निरूद्ध बन्दियों से उनके परिजनों से होने वाली जेल में मुलाकात को लॉकडाउन अवधि में 30 जून तक प्रतिबंधित किया गया था। वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप से जेल की सुरक्षा के मद्देनजर पुन: आगामी 31 जुलाई तक मुलाकात को प्रतिबंधित किया गया है। जेल अधीक्षक ने भैरवगढ़ जेल में बन्दी समस्त कैदियों के परिजनों को सूचित किया है कि वे निर्धारित 31 जुलाई तक प्रतिबंधित अवधि में मुलाकात नहीं हो सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post