दुर्लभ कश्यप गैंग के 4 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

दुर्लभ कश्यप गैंग के 4 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा


उज्जैन। देवास गेट पुलिस और साइबर सेल की टीम ने बुधवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जीवाजीगंज थाना क्षेत्र से दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य शानू और रोशन के साथ ही दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों ने जनवरी में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी। इस दौरान उन्होने मारपीट का एक वीडियो भी बनाया था। वारदात करने के बाद से आरोपी फरार थे। उनकी गिरफ्तारी पर तत्कालीन एसपी ने 10-10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी।

बाइक पर बिठाकर किया था युवक का अपहरण
गौरतलब है कि 24 जनवरी को तुलसी नगर निवासी भाजपा नेता राजेश बोराना के पुत्र स्वप्नेश बोराणा 20 साल को देवास गेट स्थित ऋतुराज लाज के यहां से आरोपी शानू और रोशन ने बाइक पर बैठाकर अपहरण कर लिया था। दोनों आरोपी स्वप्नेश को सूरज नगर लेकर गए थे। जहां पर दोनों ने अपने साथी अंकुश और अमित के साथ मिलकर बुरी तरह से पीटा था। आरोपियों को शंका थी कि स्वप्नेश उनकी मुखबिरी करता है। जिसके चलते पहले भी उन्होंने स्वप्नेश को डराया और धमकाया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post